मुख़्यमंत्री साय ने दी बधाई
रायपुर (खबरगली) बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 24-25 नवंबर 2025 को संपन्न महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चाइनीज ताइपे को 35-28 से हराया। इस जीत के साथ भारत ने लगातार दूसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से लेकर सेमीफाइनल और फाइनल तक सभी मुकाबले अपराजित रहते हुए इतिहास रचा।
संजू देवी रहीं मैच की नायिका
छत्तीसगढ़ की 23 वर्षीय रेडर संजू देवी पूरे टूर्नामेंट की नायिका रहीं। उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ का सम्मान दिया गया। फाइनल में संजू ने रेडिंग के दौरान 16 अंक हासिल किए, जिसमें 12वें मिनट में उनका सुपर रेड शामिल था जिसने चार खिलाड़ियों को आउट कर मैच का रुख पलट दिया। इससे पहले सेमीफाइनल में भारत ने ईरान को 33-21 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। उल्लेखनीय है कि संजू देवी, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम केराकछार की निवासी हैं।
मुख्यमंत्री साय ने किया स्वागत
संजू देवी ने अपनी उपलब्धियों के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राजधानी रायपुर में उनके निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल बताते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि संजू देवी की उपलब्धि प्रदेश की बेटियों को खेल जगत में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी और आने वाली पीढ़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होगी। संजू देवी ने भी मुख्यमंत्री साय के साथ अपनी जीवन यात्रा, संघर्ष और खेल से जुड़े अनुभव साझा किए।
मुलाकात में उपस्थित अन्य अधिकारी
मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत बघेल, कोषाध्यक्ष सेवा राम साहू, पूर्व कोच अनुज प्रताप सिंह, वर्तमान कोच दिल कुमार राठौर और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
- Log in to post comments