तितलियों पर लिखी गई किताब "बटरफ्लाई ट्रेजर ऑफ छत्तीसगढ़" का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

Khabargali

रायपुर(khabargali)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर ‘बटरफ्लाई ट्रेजर ऑफ छत्तीसगढ़‘ पुस्तक का विमोचन भी किया. इस पुस्तक को मुख्य वन संरक्षक संजीता गुप्ता ने लिखी है. सीएम भूपेश ने इसके प्रकाशन पर बधाई दी.

तितलियों की 170 प्रजातियों का वर्णन

225 पृष्ठों की ‘बटरफ्लाई ट्रेजर ऑफ छत्तीसगढ़‘ पुस्तक में छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली तितलियों की 170 प्रजातियों का वर्णन किया गया है. पुस्तक की लेखिका मुख्य वन संरक्षक संजीता गुप्ता पिछले 10 वर्षाें से तितलियों का अध्ययन कर रही थी.

तितलियों की प्रजातियों पर यह पहली किताब

मुख्य वन संरक्षक संजीता गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पाई जाने वाली तितलियों की प्रजातियों पर यह पहली किताब है. इस पुस्तक में तितलियों की संरचना, जीवन चक्र, भोजन, व्यवहार और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.

विमोचन के दौरान ये रहे मौजूद

इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी और विनोद वर्मा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन मनोज कुमार पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के. मुरूगन मौजूद थे.