ठग ने एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाया और गायब किए 66374 रुपये

Stranger Phone Call, Fake Message, Anydesk App Download, SBI Bank Yono Application, Bank Details, Cyber ​​Crime, Fraud, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali)अजनबी फोन कॉल और फर्जी मैसेज के झांसे में आकर पढ़े लिखे लोग भी ठगी के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही मामला फिर राजधानी में आया है। अमलीडीह न्यू राजेंद्रनगर के बी 206 एवेंयू 144 के रहने वाले श्रीकांत पांडेय को ठग ने फोन कर एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाया और एसबीआई बैंक के योनो एप्लिकेशन से बैंक संबंधी डिटेल भरवाया और कुछ दिनों के बाद उसके बैंक एकाउंट से 66374 रुपये 40 पैसे गायब हो गए। प्रार्थी ने कल देर शाम राजेंद्र नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मोबाइक फोन 89260-69864 धारक के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

राजेंद्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीकांत पांडये को 10 जनवरी को मोबाइक फोन क्रमांक 89260-69864 से कॉल और उसने एसबीआई बैंक के योनो एप्लिकेशन के संबंध में पूछताछ कर प्रार्थी से एनिडेस्क एप में डिटेल भरवाया और फोन कट कर दिया। उसके बाद कुछ दिनों के बाद उसने फिर श्रीकांत को फोन किया और एनिडेस्क एप के माध्यम से फिर से फार्म भरवाया और उसके कुछ दिनों के बाद दो बार में श्रीकांत के एसबीआई खाते से 66374 रूपये 40 पैसे गायब हो गए। श्रीकांत के मोबाइल फोन में जैसे ही पैसे निकलने की सूचना पहुंची वे डर से गए और बैंक जाकर चेक किया उसमें पैसे सही में गायब थे। श्रीकांत कल देर शाम राजेंद्र नगर थाने पहुंचे और 89260-69864 के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने 89260-69864 के धारक के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।