24 अक्टूबर को होगी वोटिंग खबरगली By-elections announced for Rajya Sabha seats

नई दिल्ली (खबरगली)  चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की खाली चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर मतदान व मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। ये सीटें फरवरी 2021 से ही खाली पड़ी हैं। पंजाब की भी एक सीट पर भी चुनाव होगा। 

यह सीट जुलाई में सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। चुनाव की अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर होगी। इसके बाद 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।

चुनाव प्रक्रिया की प्रमुख तिथियां इस प्रकार हैं