43 साल में हुआ तैयार खबरगली Jagannath temple built on the lines of Puri

चिरमिरी (khabargali) चिरमिरी के चित्ताझोर पोड़ी में पुरी की तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पूजा अर्चना भी शुरू हो गई है। यह क्षेत्रफल में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जगन्नाथ मंदिर माना जा रहा है। हालांकि, निर्माण शुरू होने के 43 साल बाद भी 5 फीसदी कार्य शेष है। परिसर में माता विमला और महालक्ष्मी मंदिर पूरा होने के बाद जगन्नाथ मंदिर निर्माण पूरा माना जाएगा। नीलगिरी पहाड़ पर मंदिर परिसर 63 एकड़ में फैला हुआ है। 

ऐसे शुरू हुई निर्माण प्रक्रिया