50 रुपए की हुई बढ़ोतरी खबरगली LPG prices increased by 50 rupees latest news new delhi news hindi news khabargali

नई दिल्ली (khabargali) महंगाई के मोर्चे पर आम जनता को सोमवार को झटका लगा। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर पर भी इतनी ही बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को वितरण कंपनियों की ओर से कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया। नई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू हो गईं। सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए, जबकि उज्ज्वला योजना के तहत 503 रुपए से बढ़कर 553 रुपए हो गई।