अहमदाबाद के हार्ट सर्जन ने दिए टिप्स खबरगली Cardiac surgeons are planning to introduce heart transplants in Chhattisgarh

रायपुर (खबरगली)  प्रदेश में हार्ट ट्रांसप्लांट सुविधा शुरू होने की काफी संभावना है। इसी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कार्डियक सर्जन व कार्डियक एनेस्थेटिस्ट एसोसिएशन ने सेमिनार का आयोजन किया। इसमें अहमदाबाद से सिम्स हॉस्पिटल के जाने-माने हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. धीरेन शाह शामिल हुए। वे अब तक 60 से अधिक हार्ट एवं लंग्स ट्रांसप्लांट कर चुके हैं। वे गुजरात में हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी के पॉयनियर भी हैं।