apprehension was expressed about digital threat in iPhone

आईफोन में डिजिटल खतरे जताया गया अंदेशा, सिंहदेव ने बताया इसे निजता में सेंध

रायपुर (khabargali) आज छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को उनकी ईमेल आईडी पर आईफोन की ओर से एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें आईफोन की ओर से अलर्ट जारी करते हुए बताया गया कि स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के द्वारा उनके आईफोन को टारगेट किए जाने की संभावना है जिससे उनके फोन के डाटा के साथ समझौता हो सकता है।