बैज बोले- मेरी धार्मिक भावनाएं हुईं आहत खबरगली Defamation notice to Union Minister Arvind Netam

रायपुर (Khabargali) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप और सांसद महेश कश्यप को मानहानि का नोटिस भेजा है। इन तीनों ने बैज के धर्म पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद बैज ने तीनों को नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने कहा है। अन्यथा आपराधिक प्रकरण दर्ज की चेतावनी दी है। नोटिस में झूठे आरोप लगाते हुए राजनीतिक भविष्य की हत्या करने की कोशिश की बता कहीं गई है।