बेकाबू ट्रक कई वाहनों से भिड़ा

पुणे (खबरगली) पुणे-बेंगलूरु हाईवे के कटराज देहू रोड बाईपास स्थित नवले ब्रिज पर गुरुवार को हुए भीषण हादसे में सात लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, लोहे के सरियों से लदा एक ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकरा गया। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार ट्रक और कंटेनर के बीच फंसकर आग की लपटों में घिर गई। कार में सवार दो महिलाएं, एक बच्ची और दो पुरुष जिंदा जल गए, जबकि ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की भी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में भारी ट्रैफिक जाम और अफरातफरी मच गई।