हर महीने लेते थे 2 करोड़, खरीदी सीमेंट कंपनी
रायपुर (खबरगली) ईओडब्ल्यू व एसीबी के पूरक चालान में जो जानकारी निकल कर आ रही है उससे तो जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की मुश्किलें और बढ़ रही हैं। बड़ी जानकारी ये है कि 2020 से 2022 के बीच हर माह उन्हे दो करोड़ रुपए पहुंचते रहे। विभाग से मिले साक्ष्य पूर्व ओएसडी जयंत देवांगन व अन्य के बयान लिए गए हैं। यही नहीं बल्कि अपने रिश्तेदार कवासी भीमा के नाम पर जगदलपुर में अरसे से बंद पड़ी सीमेंट फैक्ट्री रूद सीमेंट की खरीदी भी चार करोड़ में की गई है। बता दें ईओडब्ल्यू व एसीबी ने विशेष अदालत में पूरक चालान पेश क