caught through CCTV... latest news cg big news crime cg hindi news latest news Raipur news

रायपुर (khabargali)चोर के चक्कर में दो व्यापारियों को जेल की हवा खानी पड़ गयी। दरअसल रायपुर में चोरी कर भाग रहे चोर को दो व्यापारियों ने पकड़ लिया, लेकिन चोर के बैग में पैसों के देख व्यापारियों की नीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद दोनों व्यापारियों ने चोर को भगा दिया और उसके पैसों से भरे बैग को रख लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दोनों व्यापारी को गिरफ्तार किया है। दोनों व्यापारी सत्यम विहार कॉलोनी निवासी पंकज केवलानी (25) और मंगल बाजार निवासी आयुष गंगवानी (22) हैं।