रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ और गोवा में लूट डकैती की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला फहीम उर्फ एटीम गिरफ्तार हो गया है. 2,50,000/- के इनामी फहीम को STF की टीम ने मुरादाबाद के गलशहीद इलाके से गिरफ्तार किया है। फहीम उर्फ एटीएम दिनांक 29-05-2023 को जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल पर रिहा हुआ था. 21-08-2023 को पैरोल खत्म होने के बाद फहीम को वापस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सीतापुर आना था लेकिन वह नहीं आया और फरार हो गया। तब से लगातार फहीम उर्फ एटीएम फरार चल रहा था.
- Today is: