पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, शहर में दूर तक नजर आया धुआं, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

A massive fire broke out in a paint factory, smoke was visible across the city, and the fire brigade brought it under control. Hindi news big News latest news khabargali

रायपुर (खबरगली)  खमतराई इलाके में एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई। इससे दूर तक धुएं का गुबार और आग की भयंकर लपटें उठती रही। पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर में इंडस्ट्रियल एरिया की पेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में ज्वलनशील केमिकल, पेंट व अन्य चीजें थीं, जिससे आग तेजी से फैली। 

इसका धुआं दूर तक दिखाई दिया। आसपास रहने वालों को एहतियात के तौर पर वहां से हटाया गया। घटना की सूचना पर खमतराई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे में आग को बुझा लिया गया। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई गई है।
 

Category