तमिलनाडु भगदड़ में 40 मौते, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गठित की जांच टीम

40 killed in Tamil Nadu stampede, BJP President JP Nadda forms investigation team

तमिलनाडु (खबरगली) भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के करूर में भगदड़ की परिस्थितियों की जांच करने, प्रभावित परिवारों से मिलने और जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए एनडीए का एक प्रतिनिधिमंडल गठित किया है।

आपको बता दें कि शनिवार शाम करूर में विजय की विशाल रैली में मची भगदड़ में आठ बच्चों और 16 महिलाओं समेत 40 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रैली में विजय तय समय से लगभग छह घंटे देरी से रैली स्थल पर पहुंचे, जिससे पहले से ही अराजक स्थिति हो गई थी उनके आते ही स्थित और बिगड़ गई। जैसे ही उन्होंने अपना भाषण शुरू किया, बेचैन भीड़ बैरिकेड्स तोड़ते हुए मंच की ओर बढ़ गई और भगदड़ मच गई।

Category