कोटा में दर्दनाक हादसा, जिंदा जले एक्ट्रेस के दोनों बेटे, फ्लैट में आगजनी की बड़ी घटना

Tragic accident in Kota, actress's two sons burnt alive, major incident of arson in flat hindi News Big News latest news khabargali

राजस्थान (खबरगली) कोटा में एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया. यहां अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 403 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के दोनों बेटे शौर्य (15) और वीर (10) की दम घुटने से मौत हो गई. वीर टीवी एक्टर था और कई सीरियल्स व राजस्थानी गानों में काम कर चुका था, जबकि बड़ा बेटा शौर्य जेईई की तैयारी कर रहा था और अंडर-100 रैंक हासिल कर चुका था। 

थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह के अनुसार हादसा शनिवार रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच हुआ। घटना के समय पिता जितेंद्र शर्मा (कोटा में कोचिंग टीचर) जागरण में गए हुए थे और मां रीता शर्मा (टीवी एक्ट्रेस) मुंबई में शूटिंग पर थीं. घर में दोनों बच्चे अकेले सो रहे थे. तभी शॉर्ट सर्किट से ड्रॉइंग रूम में आग लगी और फ्लैट में धुआं भर गया. इसी दौरान दम घुटने से दोनों की जान चली गई। 

रात करीब 1:30 बजे ऊपर फ्लोर पर रहने वालों ने फ्लैट से धुआं उठता देखा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत जितेंद्र शर्मा को कॉल किया। मौके पर पहुंचकर लोगों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। अंदर दाखिल होने पर बड़ा बेटा शौर्य बाथरूम के पास गिरा मिला, जबकि छोटा बेटा वीर ड्रॉइंग रूम के फर्श पर पड़ा था. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 
अपने दोनों बेटों को खोने के बाद पिता जितेंद्र शर्मा का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल था. उन्होंने कहा – “अब तक मेरे बच्चों के इंटरव्यू होते थे, लेकिन आज उनकी मौत की खबर बन रही है। छोटा बेटा वीर चार दिन बाद मुंबई में फिल्म की शूटिंग के लिए जाने वाला था और बड़ा बेटा कोचिंग के टॉपर्स में गिना जाता था.” जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय वीर टीवी सीरियल “श्रीमद रामायण” में भरत का किरदार निभा चुका था. इसके अलावा कई टीवी शो और राजस्थानी गानों में भी उसने अभिनय किया था। वीर सैफ अली खान की आने वाली फिल्म में उनके बचपन का किरदार निभाने वाला था। 
 

Category