cross gender masaaje

सेंटर फॉर सोशल लर्निंग के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में माँग की: राज्य में क्रॉस जेंडर मसाज बंद हो, स्पा सेंटरों के लिए टास्क फोर्स का गठन हो

रायपुर (khabargali) सेंटर फॉर सोशल लर्निंग के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर ,दुर्ग,भिलाई ,कोरबा जगदलपुर और अम्बिकापुर जैसे बड़े शहरों में स्पा या मसाज सेंटर के आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए एक रिपोर्ट एवम सुझाव मुख्यमंत्री को भेज कर स्पा और मसाज सेंटरों की गहन जांच कराने की मांग की है, सेंटर फॉर सोशल लर्निंग की संस्थापक प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा है कि राज्य के ब