देखते ही देखते धुए का बना गुबार खबरगली A huge fire broke out in Raipur's Gold Gym

रायपुर (khabargali) रायपुर के तेलीबांधा तालाब के सामने गोल्ड जिम में भीषण आग लग गई। लोगों ने जब धुंआ उठते देखा तो तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाया लिया है। देखते ही देखते आग बढ़ती गई और काला धुंआ उठने लगा। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने धुंआ उठते देखा।