Dark Side of Moon

नई दिल्ली (khabargali) इसरो ने एक ट्वीट में कहा कि भारत का चंद्रयान-3 स्पेसक्राफ्ट बुधवार को चांद की कक्षा बदलने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर चांद के और करीब पहुंच गया है । गौरतलब है कि 14 जुलाई को लॉन्चिंग के बाद चंद्रयान-3 पृथ्वी की कक्षा छोड़ 5 अगस्त को सफलतापूर्वक चांद की कक्षा में पहुंच गया था। चंद्रयान-3 के ऑर्बिट कम करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इसकी दूरी 174 किमी गुणा 1437 किमी रह गई है। इसरो ने कहा कि अब यान का चांद की कक्षा बदलने से जुड़ा ऑपरेशन 14 अगस्त को दिन में 11.30 से 12.30 के बीच होगा। जैसे-जैसे मिशन आगे बढ़