Diwakar Tiwari became the state president of Chhattisgarh Brahmin Samaj Central Committee and Ajay

डॉ संध्या तिवारी बनी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज केंद्रीय समिति की रायपुर में हुवी आम बैठक में नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। पूर्व अध्यक्ष श्री विनय तिवारी के कार्यकाल की समाप्ति के बाद श्री दिवाकर तिवारी को सर्वसम्मति से संगठन का नया प्रांत अध्यक्ष चुना गया, साथ ही, श्री बिहारीलाल शर्मा, श्री अजय शर्मा, श्री आकाश दुबे श्रीमती सुषमा तिवारी को संगठन के महासचिव और भारतरत्न तिवारी को उपाध्यक्ष तथा नीरज दुबे को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कमलेश शर्मा ,राहुल शर्मा ,सुनीता न