Excise Commissioner Niranjan Das

रायपुर (khabargali) आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं छत्तीसगढ़ मार्केटिंग कॉर्परेशन के प्रबंध संचालक ए पी त्रिपाठी के निर्देश पर राज्य स्तरीय उडऩदस्ता तथा जि़ला रायपुर की टीमों द्वारा रायपुर के विभिन्न बारों एवं होटलों की जाँच की गई। जाँच में ऑक्टोपस बार तेलीबांधा में अभिलेखों से अतिरिक्त 146 बोतल बियर तथा 7 बोतल विस्की बरामद की गई , जिसके सम्बन्ध में लाइसेंसी कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाने पर नियमानुसार प्रकरण क़ायम कर कार्यवाही की गई। एक अन्य टीम द्वारा होटेल ग्रांड नीलम, मिथ्या, आत्मोस्फेरिया, लिविंग रूम की भी जाँच की गई।जाँच में होटेल ग्रांड नीलम के विरुद