The fridge exploded like a bomb as soon as the door was opened... both legs were blown off

खबरगली अलर्ट: जानें फ्रिज में ब्लास्ट होने के प्रमुख कारण

छुईखदान (खबरगली) छत्तीसगढ़ के छुईखदान इलाके के गांव भोरमपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव में एक धमाका हुआ, लोगों को पता चला कि, फ्रीज में धमाका हुआ है। मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन- फानन में घर के अन्य लोग एवं रिश्तेदार पडोसी आदि पीडित को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुईखदान लेकर आए। यहां उसकी स्थिति एवं गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव के लिए रिफर कर दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। इस हृदय विदारक घटना में मृतक अपने पीछे एक