हर घंटे इन चार जगहों से जायेगी बसें Spectators will get free bus service for Rajyotsav

रायपुर (khabargali) राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नवा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय व्यापार परिसर तूता में तीन दिनी राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर शहर से राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापस आने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा दर्शकों को 4 से 6 नवंबर तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। 4 तारीख़ से दोपहर 3 बजे से हर घंटे बसें तूता नवा रायपुर के लिए रवाना होंगी।