ITM University and ICFAI University

कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों द्वारा छात्रों को मिला उचित मार्गदर्शन

रायपुर (khabargali) एजुकेटर्सइंडिया एवं NSSC कोचिंग सेंटर के संचालक निक्कू सर द्वारा प्रदेश के छात्रों के शैक्षणिक यात्रा को आकार देने कैरियर मार्गदर्शन मेले का निःशुल्क आयोजन रायपुर के होटल बेबीलोन में किया गया। उक्त आयोजन में प्रदेश के 400 छात्रों ने भाग लिया। आयोजन में NSSC कोचिंग सेंटर के संचालक निक्कू सर और उनके छात्रों की विशेष भूमिका रही।