रायपुर (खबरगली) डीएसपी कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाने वाले दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन के कारनामे अब खुलकर सामने आने लगे हैं। कोरबा की एक कोर्ट ने धोखाधड़ी के आरोपी दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार, टंडन पर 28 लाख रुपये के फ्रॉड का आरोप है। दीपक टंडन ने DSP पर लगाए थे ये गंभीर आरोप* दीपक टंडन वही व्यक्ति है, जिसने DSP कल्पना वर्मा पर करीब 2 करोड़ रुपये के गिफ्ट और प्यार में धोखा देने जैसे संगीन आरोप लगाए थे। टंडन ने कथित तौर पर वाट्सअप चैट और 51 वीडियो-फोटो पत्रकारों को उपलब्ध कराए थे, लेकिन बाद में उन्हें डिलीट कर दिया।
पत्नी बरखा टंडन पर भी फ्रॉड का आरोप
सूत्रों के अनुसार, दीपक टंडन की पत्नी बरखा टंडन के खिलाफ DSP कल्पना वर्मा के पिता ने 40 लाख रुपये के लेन-देन में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। यह मामला वर्तमान में कोर्ट में लंबित है। इसी बीच दीपक टंडन ने स्क्रीनशॉट और कथित वीडियो मीडिया को साझा किए थे।
कोरबा कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
कोरबा की कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के अनुसार, आरोपी दीपक टंडन उर्फ अंबेडकर टंडन को आज 12 दिसंबर को पेश होना था। यह वारंट न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, कटघोरा (जिला कोरबा) कु. रंजू वैष्णव की कोर्ट द्वारा जारी किया गया है। यह मामला अब पुलिस और कोर्ट की सक्रियता से आगे बढ़ रहा है, जबकि दीपक टंडन के आरोपों की सच्चाई पर सवाल उठने लगे हैं।
- Log in to post comments