काफिले के बीच में घुस गई नीली बत्ती वाली गाड़ी खबरगली Big lapse in security of Deputy CM

भिलाई (khabargali) ट्रैफिक पुलिस की चूक के कारण उपमुख़्यमंत्री अरुण साव का काफिला दुर्घटना से बाल-बाल बचा। उनके काफिले के बीच में एक नीली बत्ती वाली गाड़ी दौड़ने लगी। उपमुख्यमंत्री का फॉलोगार्ड यह देखकर हड़बड़ा गया। उसने तत्काल दुर्ग पुलिस को सूचना दी और बताया कि उनके काफिले में नीली बत्ती वाली गाड़ी नहीं थी। यह बीच में घुसी है। यह सुनकर पुलिस के अधिकारी सकते में आ गए।