भाटापारा (खबरगली) शहर में उठाईगिरों का उत्पात कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। शहर थाना क्षेत्र के अंडर ब्रिज के पास एक व्यापारी दिनदहाड़े उठाईगिरी का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार व्यापारी बैंक से करीब 5 लाख रुपए कैश निकालकर अपने पिट्ठू बैग में रखकर बाइक से अपने घर जा रहा था।
जैसे ही वह अंडर ब्रिज के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने मौका पाकर व्यापारी के बैग से नकदी निकाल ली और फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि व्यापारी को कुछ समझ ही नहीं आया। जब तक उसने शोर मचाया, आरोपी मौके से गायब हो चुके थे।