“बेचारी नहीं, काली हैं हम” के नारे के साथ बालिकाओं हेतु सेल्फ डिफेन्स कि हुई कार्यशाला

Self-defense workshop for girls was held with the slogan "We are not poor, we are Kali", innovative event of Kalp Foundation and Leo Club Raipur Central, Leo Masoom Luniya, Government Naveen College, Gudhiyari, Principal of the college Madhulika Madam Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कल्प फाउंडेशन एवं लियो क्लब रायपुर सेंट्रल का अभिनव आयोजन

रायपुर (खबरगली) कल्प फाउंडेशन एवं लियो क्लब रायपुर सेंट्रल द्वारा गवर्नमेंट नवीन कॉलेज, गुढ़ियारी, रायपुर में बालिकाओं हेतु सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इसे लियो मासूम लूनिया, संस्थापक कल्प फाउंडेशन एवं अध्यक्ष लियो क्लब रायपुर सेंट्रल ने संचालित किया।

कार्यशाला में प्रेरणादायी उद्बोधन, आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए 5 मूलभूत तकनीकें, आत्मसुरक्षा के स्वर्णिम नियम तथा आम वस्तुओं को आवश्यकता पड़ने पर हथियार की तरह उपयोग करने के तरीकों का प्रदर्शन शामिल था। इसमें टीम सदस्य ऋद्धि, गायत्री और हर्षिता का विशेष सहयोग रहा। कॉलेज की प्राचार्या मधुलिका मैडम एवं समस्त स्टाफ ने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम का नारा रहा – ✨ “बेचारी नहीं, काली हैं हम।” ✨

Self-defense workshop for girls was held with the slogan "We are not poor, we are Kali", innovative event of Kalp Foundation and Leo Club Raipur Central, Leo Masoom Luniya, Government Naveen College, Gudhiyari, Principal of the college Madhulika Madam Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category