खबरगली 25th State Level Karate Championship: Dhanishtha Sahu of Raipur won bronze medal in Under-14 category

पूर्व में भी दो बार ओपन स्टेट और नेशनल कराटे प्रतियोगिता में  स्वर्ण पदक जीत चुकी हैँ धनिष्ठा

रायपुर (खबरगली) 25वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत बिलासपुर में आयोजित कराटे स्टेट चैंपियनशिप में रायपुर की धनिष्ठा साहू ने बालिका अंडर-14 वर्ग में तीसरा स्थान (कांस्य पदक) हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।