कोरिया (खबरगली) कोरिया जिला मुख्यालय के समीप ट्रेन से कटकर 15 गौवंशों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही गौ सेवक भी मौके पर मौजूद रहे। नगर रेलवे स्टेशन के पास की घटना बताई जा रही है।
नगर रेलवे स्टेशन के आगे ट्रेन से टक्कर के बाद गौ वशों की मृत्यु होने की खबर लगते ही कोरिया जिला प्रशासन से एसडीएम, तहसीलदार मैडम घटना स्थल पर पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रेन से कट कर नगर रेलवे स्टेशन के आगे में लगभग 15 गौ वशों की मौत हुई है। जिसमें से दो गौ वंश अभी भी जिंदा बताए जा रहे हैं। रेलवे प्रशासन इस घटना से बेखबर है, वहीं गौ सेवक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि पिछले साल सितंबर 2024 में भी कोरिया ज़िले के बैकुंठपुर में एक बड़ा हादसा हो गया था। यहां ट्रेन से कटकर 13 गोवंशों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन के सामने अचानक गायों का झुंड आ गया था, जिससे कटकर 13 गोवंशों की मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना खरवत रेलवे फाटक के पास की है। जहां अचानक चलती ट्रेन के सामने गायों का झुंड आ गया। जिससे 13 गायों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची, चरचा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी और गायों के शव को हटाया गया।
- Log in to post comments