The massive victory in the South by-election is the public's seal of approval on the work of the state government - Vishnudev Sai

कांग्रेस उम्मीदवार को 46 हजार से अधिक मतों से हराया

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुनील कुमार सोनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 46167 मतों से शिकस्त दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जीत के बाद कहा कि क्षेत्र की जनता ने भाजपा सरकार के कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है। कुल 19 दौर की मतगणना हुई, जिसमें भाजपा के सुनील कुमार सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46167 मतों से पराजित किया। सोनी को 89220 और शर्मा को 43053 मत प्राप्त हुए हैं।