not received

दिल्ली(khabargali)। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित भारतीय ‘कोवैक्सीन’ को आपात इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी है. ‘कोवैक्सीन’ की अमेरिका में लान्चिंग पर रोक लगा दी गई है. FDA ने भारत बायोटेक की अमेरिकी साझेदार कंपनी ओक्यूजेन को अतिरिक्त परीक्षण शुरू करने को कहा है, ताकि कंपनी एक बायोलॉजिक्स लाइसेंस आवेदन (BLA) फाइल कर सके. जिससे इसके टीके को पूर्ण मंजूरी मिल सकती है.