रायपुर के दो लोग हिरासत में खबरगली Gold worth Rs 3 crore and cash worth Rs 8.40 lakh recovered from car

कवर्धा (khabargali) कवर्धा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी पैमाने में सोने के गहने व कैश बरामद किया है। मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों रायपुर के रहने वाले वाले हैं, जो रायपुर से सोना व कैश लेकर कवर्धा की ओर आ रहे थे। 

उपपुलिस अधीक्षक कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि कवर्धा कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उन्हें कार से करीब 4 किलो सोने के जेवरात मिले जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है।