raids these 12 places Raipur chhattisgarh baster news khabargali

रायपुर (खबरगली)  अरनपुर बम ब्लास्ट केस में एन‌आईए ने दंतेवाड़ा और सुकमा के 12 जगहों छापा मारा। टीमें लौट ग‌ई है। किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। केवल सबूत एकत्रित करने की खबर है।

26 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों से भरी एक वाहन को उड़ा दिया था। जिसमें वाहन चालक समेत 11 जवान शहीद हुए थे। मामला NIA के पास पहुंचा। इस मामले के संदिग्ध लोगों की तलाशी के लिए NIA ने दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में कुल 12 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है।