requested to investigate the selection of his daughter in PSC

बेटी के PSC में चयन की जांच करने का अनुरोध किया मुख्यमंत्री से , छत्तीसगढ़ के युवाओं को न्याय दिलाने की माँग की

रायपुर (खबरगली) भाजपा नेता उज्जवल दीपक ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने श्री बघेल की बेटी के PSC में चयन की जांच करने का लिखित अनुरोध मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से किया है। भाजपा के संकल्प पत्र "मोदी की गारंटी" के अनुसार PSC धांधली की CBI जांच चालू होने के बाद कई घोटालेबाजों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं!