सभी यात्री सुरक्षित खबरगली Buddha Air plane skids off runway in Nepal

काठमांडू (खबरगली)  नेपाल के झापा जिले में भद्रपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को बुद्ध एयर का एक टर्बोप्रॉप पैसेंजर एयरक्राफ्ट लैंडिंग के समय रनवे से फिसल गया, जिसके बाद तुरंत इमरजेंसी में मदद की गई। एयरलाइन ने कन्फर्म किया कि उसमें सवार सभी 51 पैसेंजर और चार क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। एयरक्राफ्ट काठमांडू से भद्रपुर के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट ले रहा था।