they hanged themselves cg news hindi news cg big news latest news chhattisgarh news cg big news hindi news khabargali

कोरिया (khabargali)  कोरिया जिले से झकझोरने वाली घटना सामने आयी है। 7वीं के छात्र की गला काटकर हत्या कर दी गयी है। मामला पटना थाना क्षेत्र के चंपाझर का है। ​पुलिस ने इस मामले में 2 छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मृतक छात्र के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 4 दिन से लापता था। जंगल में उसकी लाश मिली है। वहीं मौके से चाकू भी मिला है।