three others injured KhabarGali cg news cg big news latest news hindi news khabargali

भिलाई (khabargali) होली के दिन एक हादसे में भिलाई जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी की जान चली गई। हादसे में तीन युवक घायल हो गए। इस घटना से होली की खुशियां मातम में बदल गई। सोशल माडिया में शोक संवेदना जताकर लोगों ने स्वीटी कौशिक की पुत्री ऋचा कौशिक की मौत पर दुख जताया। यह घटना कार के अनियंत्रित होकर पलटने से घटी। इस घटना में मयंक यादव, निवासी कोहका, आयुष यादव निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव निवासी कोहका भिलाई घायल हो गए।