वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति

रायपुर (khabargali) वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति व विश्व शांति के लिये सोमवार को प्रियंका फ्रेण्ड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा वैदिक रीति से हवन पूजन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया. हवन - पूजन ज्योतिषाचार्य व पंडित राजेश कुमार वैष्णव ने संपन्न कराया. सोसायटी की अध्यक्ष प्रियंका वैष्णव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान सोसायटी के द्वारा अनाज वितरण, मास्क वितरण किया गया. साथ ही जरुरतमंदों की हर संभव मदद की गई. हवन उपरांत सभी सदस्यों ने भगवान से जल्द से जल्द कोरोना से मुक्त करने प्रार्थना की . इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक डॉ.