Acharya Mahavir Prasad Dwivedi

रायपुर (khabargali) सन 1864 ईसवी ग्राम दौलतपुर, जिला- रायबरेली ऊ.प्र.में प.राम सहाय दुबे के घर एक दिब्य तेज़ बालक का जन्म होता है जो विश्वपटल पर विख्यात होता है "आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी"...... समाज के उत्थान, स्वदेशी आंदोलन, स्वतंत्रता संग्राम में आचार्य जी का बहुत योगदान रहा है | हिंदी गद्य और पद्य में द्विवेदी जी की अनेक रचनाएं आज भी अजर-अमर है | 21 नवम्बर को हर वर्ष "रायबरेली" ऊ. प्र. में आचार्य जी का राष्ट्रीय स्तर पर भव्य कार्यक्रम होता है |