all die; wife escapes with lover Hindi News big news latest khabargali

शामली (खबरगली) उत्तर प्रदेश के शामली जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।  कैराना के खैलकला मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदकर जान दे दी। यह दर्दनाक कदम उसने अपनी पत्नी के प्रेमी संग फरार हो जाने से आहत होकर उठाया. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।