कांग्रेसियों ने बड़े नेताओं पर टिकटों की खरीद-फरोख्त तक के आरोप मढ़े
रायपुर (खबरगली) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट द्वारा बुधवार को ली गई कांग्रेस पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक को 'एक और निरर्थक कवायद' बताया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा से लेकर हाल के निकाय व पंचायत चुनाव तक करारी शिकस्त झेलने के बाद भी कांग्रेस नेतृत्व न तो हार की जवाबदेही तय कर पाया है और न ही प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने हार की जिम्मेदारी लेने का नैतिक साहस दिखाया है। ऐसी स्थिति में पायलट समीक्षा के नाम पर