Bhupesh's cabinet will be stamped

रायपुर (khabargali) राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें डीए का तोहफा देगी। सरकार की ओर से यह निर्णय ले लिया गया है। अब कैबिनेट में मुहर लगाने की औपचारिकता बाकी रह गई है। सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में वित्त विभाग से बात की है। इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इस पर कैबिनेट में मुहर लग जाएगी। सीएम ने पहले भी दिवाली से पहले डीए के संबंध में निर्णय लेने के संकेत दिए थे।