राज्य के कर्मचारियों को दीपावली से पहले डीए का तोहफा, भूपेश कैबिनेट में लगेगी मुहर

Chhattisgarh state employees, DA's gift before Diwali, Bhupesh's cabinet will be stamped, Khabargali

रायपुर (khabargali) राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें डीए का तोहफा देगी। सरकार की ओर से यह निर्णय ले लिया गया है। अब कैबिनेट में मुहर लगाने की औपचारिकता बाकी रह गई है। सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में वित्त विभाग से बात की है। इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इस पर कैबिनेट में मुहर लग जाएगी। सीएम ने पहले भी दिवाली से पहले डीए के संबंध में निर्णय लेने के संकेत दिए थे।

अभी इतना मिल रहा है डीए

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को अभी 28 प्रतिशत डीए मिल रहा है। अब इसे 6 प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। हाल ही में केंद्र सरकार ने डीए में चार प्रतिशत की वृद्धि की है। इसके बाद अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए 38 प्रतिशत हो गया है। केंद्र सरकार के फैसले के बाद पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में भी चार प्रतिशत डीए में वृद्धि कर दी गई है। कर्मचारियों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी राज्य सरकार ने अब डीए में वृद्धि करना तय कर लिया है।

Category