Big factory making fake ghee busted

अमूल, मदर डेयरी, पतंजलि की पैकेजिंग मिली

नई दिल्ली (khabargali) घी अपने देश में ज्यादातर घरों में खाया जाता है। बड़े-बुजुर्ग से लेकर बच्चे सभी बड़े चाव से खाते हैं लेकिन यह नकली भी हो सकता है। दिल्ली पुलिस ने द्वारका में एक रैकेट को पकड़ा है जो ब्रांडेड कंपनियों के लेवल लगाकर नकली घी बेचता पकड़ा गया। यह खबर लोगों को हैरान कर रही है। दिल्ली पुलिस ने यहां द्वारका में नकली घी बनाकर इसे पतंजलि, मदर डेयरी और अमूल जैसे ब्रांड के लेबल वाले कंटेनर में बेचने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया