काबुल से विमान के पहियों में छिपकर दिल्ली पहुंचा किशोर, डेढ़ घंटे दुबका रहा, पूछताछ के बाद वापस भेजा
नई दिल्ली (खबरगली) दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब अफगानिस्तान का 13 वर्षीय बच्चा विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर भारत पहुंच गया। रविवार सुबह 11:10 बजे एयरलाइन के सुरक्षा कर्मियों ने बच्चे को विमान के पास घूमते देखा। पूछताछ में बच्चे ने बताया, वह अफगानिस्तान के कुंदुज का रहने वाला है और बिना टिकट विमान के लैंडिंग गियर के हिस्से में छिपकर आया था।