Congress's Jyotsna Mahant marginally ahead in Korba

रायपुर (khabargali) लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों की 542 सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरु हुई। सबसे पहले डाकमत्र पत्रों की गणना होगी उसके बाद पहले राउंड बाइ राउंड की काउंटिग शुरु हुई। छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर सभी जिला मुख्यालयों में लोकसभा में शामिल विधानसभा वार मतगणना हो रही है। सूमाचार लिखे जाने तक छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में बीजेपी 10और कांग्रेस 01 सीट पर आगे चल रही है।