दो लाख से अधिक लोगों को होगा फायदा खबरगली Three new overbridges will be built between Tatibandh and Bhanpuri

रायपुर (खबरगली) राज्य बनने के 25 सालों के सफर में शहर की सड़कों पर जिस तेजी से ट्रैफिक बढ़ा है, उस लिहाज से कई सड़कों और नए ओवरब्रिज निर्माण होने से लोगों की आवाजाही आसान होगी। ऐसे कई प्रोजेक्ट फाइलों में हैं। मुय पंडरी रोड पर ओवरब्रिज बनाने का प्लॉन अभी फाइलों में सीमित है। शहर के बीच आ चुकी टाटीबंध चौक से भनपुरी चौक के बीच रिंग रोड नंबर 2 पर तीन ओवरब्रिज बनाने का टेंडर फाइनल हो गया है। परंतु अभी बिजली के खंभे और मेन पाइप लाइन शिटिंग बड़ी बाधा है। इसके लिए बिजली कंपनी और नगर निगम को पत्र भेजा गया है।