प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि शराब दुकानों की वजह से उनका हो रहा तबाह
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में महिलाओं के समूह ने आज उग्र ही सही पर सही कदम उठाया। एक भीड़ के रूप में हाथों में डंडा लिए शराब दुकान पहुंची और हवा में लाठियां लहराई, उसके बाद बेरीकेट्स को उखाड़ फेंका.. महिलाओं के इस आक्रोश को देख शराब खरीदने पहुंचे मदिरा प्रेमियों के होश फाख्ता हो गए और वे मौके से भागने लगे।