जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में भी बज रहे डीजे से एक युवक कि हुई मौत
केन्द्र सरकार की ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण पॉलिसी कब लागू होगी छत्तीसगढ़ में?
अंबिकापुर (खबरगली) डीजे पर रोक का फरमान गणेश विसर्जन के लिए जारी हुआ है,लेकिन एक दो करवाई के बाद भी धड़ल्ले से डीजे बज रहा है...उत्साह में भक्तगण न बजाने से बाज आ रहे हैं और न ही प्रशासन रोक पाने में कामयाब, पहले भी देश और प्रदेश में दिल्ली धड़का देने वाली आवाज से कई मौतें हो चुकी हैँ अब छत्तीसगढ़ में एक बच्चे की मौत हो गई, अब तो प्रशासन को जागना चाहिए कि किसी और मौत का इंतजार करेंगे?